HAMMER Missile से लैस होगा राफेल : 70 किमी रेंज में बंकरों को भी तबाह कर सकती है ये मिसाइल. Indian Air Force To Boost Rafale Fighting Capabilities By Using Hammer Missiles.
- HAMMER Missile: राफेल की ताकत बढ़ाने के लिए भारत खरीद रहा है खतरनाक हैमर मिसाइल
- फ्रांस की वायुसेना के लिए बनी हैमर मिसाइल से 60 से 70 किलोमीटर रेंज तक किसी भी तरह के टारगेट को तबाह किया जा सकता है
- मोदी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को दी गईं खरीदारी की आपातकालीन शक्तियों के तहत हैमर मिसाइलों के लिए ऑर्डर दिया गया है।
- 5 राफेल का पहला बैच जुलाई के आखिर तक भारत आ सकता है, इन्हें अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना में शामिल किया जाएगा
- वायु सेना द्वारा इन मिसाइलों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर फ्रांसीसी अधिकारी किसी और ग्राहक के स्टॉक से भारत को इन मिसाइलों की आपूर्ति करेंगे। हैमर एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड हथियार है जिसे शुरू में फ्रांसीसी वायु सेना और नौसेना के लिए डिजाइन और निर्मित किया गया था। बताया जा रहा है कि हैमर भारत को पूर्वी लद्दाख जैसे पहाड़ी स्थानों सहित किसी भी प्रकार के इलाके में किसी भी बंकर या कठोर ठिकाने को नष्ट करने की क्षमता देगा।