Break Up Shayari In Hindi. Mohabbat Main Kuch Aisa Kar Jana Hi Banta Hai
Main Zinda Hoon Magar Mera Mar Jana Banta Hai
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है
ग़म नहीं इस बात का
कि तुमसे जुदा हो गए
बस इतनी खुशी है
कि दूर होकर मुझसे “तुम खुश हो”
very sad break up shayari in hindi
- Mujhe Maloom Hai Tum Bohut Kush Ho Is Judai Se
Ab Bus Khayal Rakhna Tumko Hum Jaisa Nahi Milega
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा - शक कर के उन्होंने
साकर कारखाना बना लिया
बस हमसे दूर होने के लिए
शक का बहाना बना लिया
- मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँMaana Ke Mujhse Woh Khafa Rahe Honge
Ho Sakta Hai Woh Mujhe Aazma Rahe Honge
Hum Utni Hi Shiddat Se Yaad Karenge Unhein
Jitni Shiddat Se Woh Humein Bhula Rahe Honge - ज़िन्दगी में सिर्फ इश्क़ नहीं होता
मजबूरियां भी होती हैं
इश्क बस मुलाकातों का सिलसिला नहीं
इसमें दूरियां भी होती है
- Wo Log Jo Tumko Kabhi Kabhi Yaad Aate Hai
Kabhi Humko Bhi In Main Shamil Karna
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है
कभी हमको भी इन में शामिल करना -
Tera Khayal Sahi Hai Ke Wo Khubsurat Hai
Mujhe Haseen Yaar Se Nahi Apne Jaan Se Mohabbat Hai
तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है
मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है
- मजबुर थे हम
जो इश्क ना निभा सके
मेरा भी दिल टूटा
तब… जब तुमसे
अपना वादा ना निभा सकते - Ruksat Yaar Ka Bhi Kya Manjar Tha Yaaro
Humne Khud Ko Khud Se Bichadte Dekha
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा
Break Up Shayari in Hindi
- कुसूर ना तेरा था
कसूर ना मेरा था
कुसूर तो हमारी तकदीर का था
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं - Main Khud Ko Tujh Se Mita Lunga Badi Ehtehaat Ke Saath
To Bus Nishaan Laga De Jahan Jahan Main Basa Hua Huwa Hoon
मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ
तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ - भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर
दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया - 100 Baar Talash Kya Khud Ko Khud Main
1 Tere Siva Kuch Nahi Mila Mujh Ko Mujh Main
100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं
- तुम से बिछड़ना
एक पल भी गवारा ना था
पर रोकते भी कैसे तुम्हें
तू हमारा ना था - मुझसे अलग होकर
तुमने तो चुन ली अपनी ज़िन्दगी
पर मेरी तो ज़िन्दगी ही तुम थे
बोलो, कैसे जिऊं मैं अपनी ज़िन्दगी - Jawani Main Zanaja Uthne Ka Maza Hi Kuch Aur Hai
Inke Bhi Asoon Aa Jate Hai Jinko Hamara Jeena Accha Nahi Lagta
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता - रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं - Kaha Wafa Milti Hai In Haseen Insaano Main
Ye Log Bigair Matlab Ke Tu Khuda Ko Bhi Yaad Nahi Karte
कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं
ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते - आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
New break up Shayari in Hindi
- इतनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं - Dekho Laut Aayi Hi Phir Se Barish Yahan
Bus 1 Tum Ho Jo Abhi Tak Aane Ki Fursat Nahi Tumko
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको - Lekar Hum Dusro Ki Hansi Kya Karein
Jo Apni Nahi Wo Khushi Kya Karein
Tanha Jeene Se Behtar Hai Mar Jayein Hum
Jab Saath Tum Nahi To Zindagi Jee Kar Kya Karein - जब बीच सफर में छोड़ना ही था
तो साथ मेरे आया ही क्यों
जब दिल तोड़ना ही था
तो दिल लगाया ही क्यों - तुम्हारी खुशी के लिए तुमसे दूर रह लेंगे
तुम्हारी हंसी के लिए, हर गम सह लेंगे
तुम्हे फिक्र हो ना हो, मगर मेरी दुआओं में
मेरे होंठ, तेरा ही नाम लेंगे
- उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा - मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना
नागवार हो रहा था
और अब दिल को तुम्हें भूलना
नागवार हो रहा है -
है ज़िन्दगी अगर एक ज़ुआ
तो जुआ ज़िन्दगी का मैं भी खेलूंगी
मुझे टूट हुए दिल का तोहफा देने के लिए
मैं तुझे कभी नहीं भूलूंगी
- Dillagi Na Ho Jaye Kisi Se Bus Ye Khayal Rakhna
Dil To Gujar Jaate Hau Khuda Ki Kasam Raaten Nahi Garti
दिल्लगी न हो जाये किसी से बस ये ख्याल रखना
दिल तो गुजर जाते है खुदा की कसम रातें नहीं गरती - Jo Yahan Se Na Jata Tha Kabhi
Aaj Wo Yaha Se Chala Gaya Hai
जो यहाँ से न जाता था कभी
आज वो यहाँ से चला गया है - कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया