Shri Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के प्रस्तावित भूमिपूजन के खिलाफ HC में दाखिल याचिका खारिज. Allahabad HC rejects petition seeking stay on Ram Mandir ‘bhoomi pujan’
- अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) भूमि पूजन का रास्ता अब साफ हो गया है. राम मंदिर के भूमि पूजन के खिलाफ दायर याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने खारिज कर दिया है.
- दिल्ली के पत्रकार साकेत गोखले की ओर से भेजे गए लेटर पीआईएल (PIL) में कहा गया है कि भूमि पूजन में लगभग 300 लोग एकत्र होंगे, जो कोविड-19 के नियमों के विपरीत होगा.
- लेटर पिटीशन के जरिए भूमि पूजन के कार्यक्रम पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी. कहा गया कि कार्यक्रम होने से कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. याचिका में ये भी कहा गया कि यूपी सरकार केंद्र की गाइडलाइन में छूट नहीं दे सकती है.
- कोरोना संक्रमण के कारण ही बकरीद पर सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं, इस लेटर पिटिशन में राम मंदिर ट्रस्ट के साथ ही केंद्र सरकार को भी विपक्षी के तौर पर पक्षकार बनाया गया है.