Zadibal Encounter: 3 Terrorists Killed, Ops Underway; Mobile Internet Services Suspended. श्रीनगर के जादीबल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए
- अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं
- जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर शोपियां के लकिरपुर में सर्च अभियान में जुटी है
- Zadibal Encounter : जम्मू-कश्मीर के जादीबल में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। इलाके में आतंकियों के मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जादीबल और जूनीमार पोज्वालपोरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू की गई। इसी दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
- कश्मीर में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस विजय कुमार ने कहा कि हमने अपने सूत्रों से आतंकियों की पहचान कर उनके माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर लाया और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
- 21 दिन में 12 एनकाउंटर
- 1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
- 2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
- 3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
- 5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
- 13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
- 16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।
- 18-19 जून: अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकवादी मारे गए।
- 21 जून: शोपियां में एक आतंकी ढेर।