HomeNEWSNATIONAL NEWSSolar Eclipse 2020 / सूर्य ग्रहण 2020 / Surya Grahan

Solar Eclipse 2020 / सूर्य ग्रहण 2020 / Surya Grahan

Solar Eclipse 2020 / सूर्य ग्रहण 2020 / Surya Grahan. साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण शुरू. कंगन जैसे आकार में दिखेगा सूर्य, उत्तर भारत के कई हिस्सों में 98.6% तक ढक जाएगा सूरज; भारत में सबसे पहले मुंबई-पुणे में सुबह 10.01 बजे दिखेगा.

  • सूर्य ग्रहण आज 21 जून को सुबह 09.15 बजे से शुरू हो गया है, जो दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक चलने वाले इस ग्रहण में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
  • नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, इथियोपिया और कांगो में भी दिखेगा सूर्य ग्रहण
  • इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. 
  • Solar Eclipse 2020 : ज्योतिष ग्रंथों में इसे कंकणाकृति सूर्य ग्रहण कहा गया है। ये आकृति ज्यादातर स्थानों पर 11.50 से 12.10 के बीच दिखाई देगी।
  • ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.
  • ये साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण है। इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को भारत में दिखेगा।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes