रेडमी ईयरबड्स S लॉन्च, कीमत 1799 रुपए. Redmi Earbuds S True Wireless. कंपनी का दावा- यह अबतक का सबसे हल्का ट्रूली वायरलेस ईयरफोन है. सिर्फ 4.1 ग्राम वजनी.
-
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए Redmi ईयरबड्स S. कीमत 1,799 रुपये
-
Redmi Earbuds S ट्रू वायरलेस ईयरफोन को केवल एक ही रंग में लॉन्च किया गया है, जो है ब्लैक।
-
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 इस्तेमाल किया गया है।
- रेडमी ईयरबड्स एस की पहली सेल 27 मई दोपहर 12pm बजे से शुरू होगी
- इसे अमेजन, Mi.com, Mi होम स्टोर, Mi स्टूडियो आउटलेट से खरीदा जा सकेगा
- कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही सभी खुदरा दुकानों पर भी उपलब्ध हो जाएंगे।
-
Redmi Earbuds S: रेडमी ईयरबड्स S : चीन में इसकी कीमत 1100 रुपए है। यानी भारत में इसे 799 रुपए अधिक कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे 1799 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
- कंपनी ने इसमें दोनों साइड 7.2 एमएम ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर रेजिस्टेंट है।
- यह Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप के साथ आता है, जिसकी वजह से इसमें वॉयस असिस्टेंट और बाहरी नॉयज में कमी के लिए सपोर्ट मिलता है।
- कोडेक सपोर्ट की बात करें तो इसमें SBC कोडेक का इस्तेमाल किया गया है और यह लो-लेटेंसी मोड सपोर्ट करता है, जो गेमिंग के लिए बढ़िया है।
- रेडमी ईयरबड्स एस ट्रू वायरलेस ईयरफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति चार्ज में चार घंटे तक चल सकते हैं। यदि चार्जिंग केस के बैटरी बैकअप को भी जोड़ दिया जाए तो यह कुल 12 घंटे तक के इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसमें वॉयल असिस्टेंट, नॉइस रिडक्शन और मल्टी फंक्शन बटन मिलते हैं।
-
New Redmi Product Launch | #NoStringsAttached https://t.co/Cknfg3GCbA
— Redmi India (@RedmiIndia) May 26, 2020