कश्मीर में दो आदेशों से हलचल / एलपीजी सिलेंडर स्टॉक करने और फोर्सेस के लिए स्कूल खाली करने के आदेश, उमर अब्दुल्ला बोले- ऐसे ऑर्डर भय फैलाते हैं. Govt order to companies for stocking up 2 months’ LPG supply in Kashmir sparks speculations. चीन से तनाव के बीच कश्मीर में LPG स्टॉक का आदेश, स्कूलों को खाली करने का भी फरमान.
- इसी तरह का आदेश पिछले साल जुलाई में धारा 370 को खत्म करने से पहले और बालाकोट हवाई हमले से पहले भी जारी किया गया था.
- कश्मीर में LPG स्टॉक का आदेश : लगातार जमीन धंसने से हाईवे बंद होने की स्थिति में राज्य में एलपीजी की सप्लाई बाधित ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया
- सर्दियों में बर्फबारी की वजह से हाईवे बंद होने की स्थिति में गैस स्टॉक के आदेश दिए जाते हैं, पर गर्मियों में ऐसा सामान्य बात नहीं
- स्कूलों को खाली करने का भी फरमान : इसके अलावा जम्मू कश्मीर में एक दूसरा आदेश भी जारी किया गया है. दूसरे आदेश के मुताबिक गांदरबल में सुरक्षाबलों के लिए स्कूल की इमारतों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. कश्मीर में गांदरबल जिला लद्दाख के कारगिल से सटा हुआ है. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार के आदेश कश्मीर में दहशत पैदा कर रहे हैं.