बारामूला में आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो जवान शहीद. Baramulla Terrorist Attack On CRPF And Police Party. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करीरी इलाके में आतंकियों ने सोमवार को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर फायरिंग कर दी। हमले में पुलिस का एक अफसर शहीद हो गया। सीआरपीएफ के 2 जवान जख्मी हुए थे, बाद में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर की भी मौत हो गई. यानी इस आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए. फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है.