Good Evening Whatsapp Status
Good Evening Whatsapp Status, Quotes, Messages in Hindi
-
एक शाम आती है। याद तुम्हारी लेकर,एक शाम जाती है। याद तुम्हारी देकर,पर मुझे तो उस शाम का इंतेज़ार है,जो आए तुम्हे अपने साथ लेकर..!!
Good Evening….. - बागों में फूल खिलते रहेंगे
रात में दीप जलते रहेंगे
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे।
गुड इवेनिंग… - शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है
आप को बहुत याद करते हैं हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है। - कल रात चांद बिल्कुल आप जैसा था..
वही खूबसूरती
वही नूर
वही गुरूर
और वैसे ही आप की तरह दूर
Good evening.. - कल रात चांद बिल्कुल आप जैसा था..
वही खूबसूरती
वही नूर
वही गुरूर
और वैसे ही आप की तरह दूर
Good evening.. - ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नही मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.
Good Evening - दीये तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो कांटो में ही खिला करते हैं,
खुश नसीब बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.
शुभ शाम - नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
अपने होठों पर सदा मुस्कान रखना.
Good Evening - जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं.
गुड इवनिंग - कोई वादा न कर, कोई इरादा न कर,
ख्वाहिशों में खुद को आधा न कर,
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया,
इस तकदीर से उम्मीद ज्यादा न कर.
Good Evening Hindi Status in 2018
- शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता हैं,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता हैं,
आपको बहुत याद करते हैं हम
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ ख़ास होता हैं.
गुडइवनिंग - जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नही होता और
प्यार हर किसी से नही होता…
Good Evening - रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाए आप जैसा,
उसे जिन्दगी से शिकायत क्या होगी.
गुड इवनिंग. - काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये शाम मोहब्बत का रुके ना,
को जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
और दिल की कोई चाहत बचे ना.
Good evening - लबो पर तेरे मुस्कान खिले,
सागर किनारे हम हर शाम मिले,
मेरे इस मैसेज को संभल कर पढ़ना,
वरना कहीं शाम पड़े सागर किनारे,
तेरे पापा खड़े ना मिले…
गुड इवनिंग. - हुई शाम…उनका ख्याल आ गया…
वो ही… जिन्दगी का सवाल आ गया…
गुड इवनिंग
Thanks For Sharing With Us, Keep Posting And Please Do Post On
Good Evening Beautiful Shayari also.
Thanks Sir Aapne Itni Achche Thought Hmare Shath Share kiye…