Pranab Mukherjee Covid-19 News: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव. Tweet कर दी जानकारी. Former President Pranab Mukherjee Tests Coronavirus Positive.
Pranab Mukherjee Coronavirus News
- कोरोना वायरस का संकट देश में लगातार बढ़ रहा है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही ट्विटर पर दी. प्रणब मुखर्जी ने लिखा, ‘मैं अस्पताल में किसी दूसरी वजह से आया था, लेकिन टेस्टिंग के बाद पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.
- प्रणब मुखर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले एक हफ्ते में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वो सभी टेस्ट करवाएं और आइसोलेट हो जाएं.
- इस समय देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या 22 लाख को पार कर गई है. कई हाई प्रोफाइल नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल तक का नाम है. यही नहीं, यूपी की एक कैबिनेट मंत्री की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है, तो एमपी के सीएम शिवराज चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा के अलावा कर्नाटक के विपक्ष के नेता सिद्धारमैया भी कोरोना के चलते अस्पताल में हैं.
- प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद उनके लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
- उनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
- उनके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट किया.