Rana Daggubati weds Miheeka Bajaj : शादी के बंधन में बंधे बाहुबली के भल्लाल देव, मिहिका बजाज के साथ शादी के बंधन में बंधे अभिनेता राणा दग्गुबाती.
Rana Daggubati Miheeka Bajaj wedding
- ‘बाहुबली‘ फेम भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती ने मिहिका बजाज से शादी कर ली है।
- राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान ही अपनी सगाई की खबर देकर सबको सरप्राइज कर दिया था.
- इस शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे मेहमान बने. अब इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
- शनिवार को उनकी शादी की रस्में हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में पूरी हुईं।
- इस क्लोज सेरेमनी में कपल के फैमिली मेंबर्स, चुनिंदा रिश्तेदार, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोग शामिल हुए थे।
- दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत रिवायती लिबास में नज़र आ रहे हैं.
- समांथा अक्किनेनी नागा चैतन्य, राम चरण और अलु अर्जुन ने शादी में पहुंचकर राणा और मिहिका को बधाई दी।
- शादी के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए वेन्यू पर सैनिटाइजर स्टैंड और डिस-इन्फेक्टेंट टनल्स लगाए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया था। बताया जा रहा है कि शादी में 30 से कम लोग शामिल हुए थे और सभी का यहां पहुंचने से पहले कोविड-19 टेस्ट कराया गया था।