HomeState NewsChhattisgarh NewsChattisgarh News: Accident in Korba: कोरबा में खड़े ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो

Chattisgarh News: Accident in Korba: कोरबा में खड़े ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो

Chattisgarh News: Accident in Korba: कोरबा में खड़े ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो, पिता की तेरहवीं में आ रही बेटी समेत 4 लोगों की मौत, 3 एक ही परिवार के. 4 Person Killed And 3 Children Condition Critical As Scorpio Truck Trailer Road Accident Today In Chhattisgarh Korba.

Accident in Korba

सोमवार की सुबह अम्बिकापुर- कटघोरा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। परला के पास ढाबा के सामने हुए इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में घायल हो गए 3 बच्चों को कोरबा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। यह परिवार बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। सभी एक पारिवारिक कार्यक्रम में कोरबा में शामिल होने के बाद वापस बिहार लौट रहे थे। 

कोरबा में खड़े ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो
कोरबा में खड़े ट्रेलर से टकराई स्कॉर्पियो
  • अनुमान है कि ड्राइवर की नींद लगने से हादसा हुआ। ये सभी बिहार के बेगूसराय से आ रहे थे और जान गंवाने वाली एक महिला के पिता की तेरहवीं में शामिल होने कोरबा जा रहे थे।
  • पुलिस के मुताबिक, हादसा मोरगा पुलिस चौकी के तहत आने वाले परला गांव के पास तड़के करीब 5.30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह डैमेज हो गई। इसमें शवों को काफी मुश्किल से निकाला गया। तब तक ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। स्कॉर्पियो में कुल 7 लोग सवार थे।
  • मृतकों की पहचान मोनी कुमारी (32), दीपक कुमार (22), त्रिपुरारी शर्मा और ड्राइवर शंकर (32) के रूप में हुई है। घायलों का पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में शुरुआती इलाज किया गया, इसके बाद उन्हें कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि कोरबा के गोकुल नगर निवासी अरुण शर्मा की हाल ही में मौत हो गई थी। उनकी बेटी मोनी ससुराल के कुछ लोगों के साथ किराए की स्कॉर्पियो से तेरहवीं में शामिल होने जा रही थी।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes