HomeNEWSNATIONAL NEWSपटियाला में बड़ी वारदात, घर में ही लड़की की गोलियां मार कर...

पटियाला में बड़ी वारदात, घर में ही लड़की की गोलियां मार कर हत्या

पटियाला शहर के थाना त्रिपड़ी के अधीन पड़ते चीमा चौंक में घर में ही एक लड़की की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। Punjab Patiala murder case: Major incident in Patiala, girl shot dead at home.

  • PUNJAB KESARI की न्यूज़ के अनुसार, पटियाला शहर के थाना त्रिपड़ी के अधीन पड़ते चीमा चौंक में घर में ही एक लड़की की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार  लड़की की उम्र 31 वर्षीय बताई जा रही है। मृतका की पहचान प्रीति कौर उर्फ पिंकी के रूप में हुई। यह घटना गत रात करीब 10.30 की है।
  • इस संबंध में जानकारी देते थाना त्रिपड़ी के एस.एच.ओ. हरजिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रीति कौर अपने भाई के साथ रहती थी और रात को अपने घर में खड़ी थी तो बाहर से अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में प्रीति को सरकारी राजिंद्रा अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने बताया कि 2 व्यक्ति मोटरसाइककिल पर सवार होकर आए और गोलियां मार कर फ़रार हो गए।
  • इस मामले में लड़की के भाई के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ, 34 आई.पी.सी.और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके हमलावरों की तालाशी शुरू कर दी गई है।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes