Maruti Suzuki Recalls WagonR & Baleno: मारुति सुजुकी ने रिकॉल की 1.34 लाख से अधिक Baleno व WagonR.
- मारुति सुजुकी ने 1,34,885 कारों के रिकॉल की घोषणा की है।
- इनमें 56,663 वैगनआर और 78,222 बलेनो शामिल हैं।
- कंपनी फ्यूल पंप की जांच और संभावित खामी ठीक करने के लिए इन गाड़ियों की रिकॉल कर रही है।
- वापस मंगाई गई मारुति बलेनो का निर्माण 15 जनवरी से 4 नवंबर 2019 के बीच तथा मारुति वैगनआर का निर्माण 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच किया गया है।
- अगर आपके पास इस समय अवधि में तैयार की गई कार है तो आप कंपनी की डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
- अगर आपके पास मारुति सुजुकी बलेनो का पेट्रोल वेरियंट या मारुति सुजुकी वैगनआर का 1.0 लीटर मॉडल है तो आप खुद से यह चेक कर सकते हैं कि कहीं आपकी कार को तो रिकॉल नहीं की जानी।
- अगर आपके पास वैगनआर है तो आपको marutisuzuki.com पर जाना होगा। वहीं, बलेनो ओनर्स को nexaexperience.com पर जाना होगा। यहां आप Imp Customer info सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपनी कार का चेसिस नंबर ( MA3 या MBH के बाद 14 डिजिट के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) डालना होगा। ऐसा करके आप जान पाएंगे कि आपकी कार रिकॉल की जानी है या नहीं।