5th जनरेशन Honda City 2020 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और डिटेल्स, Hyundai Verna 2020 को देगी टक्कर. 5th Generation Honda City 2020 Launched At Starting Price 10.90 Lakh.
- सेडान एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी से लैस है, यूजर वॉयस कमांड देकर कार के कुछ फीचर एक्सेस कर सकेगा
- 5th जनरेशन होंडा सिटी लॉन्च, शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपए, सेगमेंट की पहली कार जिसमें मिलेगा लेन-वॉच कैमरा
- नई होंडा सिटी कार को काफी पहले लॉन्च किया जाना था, लेकिन महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई थी।
- इसे ऑनलाइन पोर्टल ‘होंडा फ्रॉम होम‘ से 5 हजार रुपए जबकि डीलरशिप पर जाकर 21 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।
The original. The authentic. The game changer. The true sedan that stunned the world with its brilliance, is here to change the game all over again. Feel the Rush of Supremacy in the All-New 5th Generation Honda City. #RushOfSupremacy
Know More: https://t.co/i1UsbXSiKg pic.twitter.com/CDxnrin2i6
— Honda Car India (@HondaCarIndia) July 15, 2020
पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी कार
- जापान की मल्टीनेशनल कंपनी अपनी नई पांचवी पीढ़ी की होंडा सिटी कार के साथ ही इसके पुराने मॉडल चौथी पीढ़ी कार को भी बेचना जारी रखेगी। चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी को 2019 के आखिर में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक अपग्रेड किया गया था, इसलिए इसकी बिक्री जारी रहेगी।
- नई होंडा सिटी तीन ट्रिम लेवल और तीन इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है।
- लग्जरी सेडान सेगमेंट में इसका मुकाबला इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Hyundai Verna 2020 (ह्यूंदै वरना 2020) और Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) जैसी कारों से होगा।
- मौजूदा मॉडल की तुलना में नई सिटी की लंबाई 113mm और चौड़ाई 53mm बढ़ गई है।
- डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा सिटी की लंबाई में 4549 मिमी, चौड़ाई में 1748 मिमी, ऊंचाई में 1489 मिमी और 2600 मिमी-लंबा व्हीलबेस मिलता है।
- नई सिटी में 506 लीटर बूट स्पेस मिलता है।
- कार को इसकी ASEAN N-CAP 5 स्टार रेटिंग समकक्ष बॉडी के साथ सबसे ज्यादा सुरक्षा देने के हिसाब से बनाया गया है।
- नई होंडा सिटी में नई BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
ALL NEW HONDA CITY – 5TH GENERATION PRICE PETROL
ALL NEW HONDA CITY – 5TH GENERATION PRICE DIESEL
- इसमें 1.5 लीटर i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 6600 rpm पर 121 PS का पावर और 4300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह नई तकनीक VTC के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी के साथ आता है। यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और CVT के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
- जबकि डीजल वेरिएंट में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 3600 rpm पर 100 PS का पावर और 1750 rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। य़ह इंजन 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
होंडा WR-V फेसलिफ्ट 2020 लॉन्च, Honda WR-V 2020 facelift launched