जम्मू-कश्मीरः भाजपा के जम्मू कश्मीर प्रधान रविन्द्र रैना भी हुये कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती. Jammu Kashmir BJP State President Ravindra Raina Found Corona Positive, Hospitalized.
- जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
- उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रैना ने सोशल मीडिया के जरिए स्वयं इसकी जानकारी दी।
- उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उमर सुल्तान और उनके पिता की हत्या के बाद मैं पांच दिन कश्मीर में रहा। आज मुझे हल्का बुखार था। मैंने टेस्ट करवाया तो कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
- आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। अभी तक कोविड 19 से जम्मू कश्मीर में 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
नमस्कार मित्रो, आतंकवादीयों द्वार बानडीपुरा मे भाजपा नेताओ श्रीमान वसीम बारी, श्री उमर सुलतान एव उनके पिता जी की हत्या के बाद मैं 5 दिनों तक कश्मीर /बानडीपुरा में रहा, आज मुझे हल्का सा बुखार था, टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में COVID-19 + आया है, No other Symptoms .. जय माता दी
— Ravinder Raina (@RavinderBJPJK) July 14, 2020
- बांदीपुरा में रविंद्र रैना और भाजपा नेताओं ने कई अन्य लोगों से भी मुलाकात की थी। अब इन सभी लोगों को ट्रेस करने का काम किया जा रहा है।