सोन नदी में नहा रहे एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहराई में चले गए थे. Four children died due to drowning while bathing in Son river, all from same family.
- बिहार के अरवल जिले में रविवार दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
- सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं।
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
- घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
- मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चारों के शव को बाहर निकाला।
- चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।