HomeNEWSNATIONAL NEWSगहलोत सरकार पर संकट - पायलट के साथ 15 विधायक

गहलोत सरकार पर संकट – पायलट के साथ 15 विधायक

गहलोत सरकार पर संकट – पायलट के साथ 15 विधायक. कांग्रेस में टूट का खतरा, सचिन पायलट के BJP नेताओं के संपर्क में होने की खबर, गहलोत ने जयपुर में सभी विधायकों को बुलाया. Rajasthan Politics Situation Could be like Madhya Pradesh.

  • राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी झगड़ा बढ़ता जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में मतभेद बढ़ता जा रहा है.
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर अपनी सरकार गिराने की कोशिशों का आरोप लगाया है।
  • विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए कांग्रेस विधायकों को 25 करोड़ रुपए देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों को राजस्थान पुलिस के SOG का नोटिस दिया गया है. सचिन पायलट समेत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी नोटिस दिया गया है.
  • राजस्थान की विधानसभा में दलीय स्थिति को देखें तो कांग्रेस के पास 107 विधायकों का समर्थन
  • इसके अलावा सरकार को 13 निर्दलीय और एक राष्ट्रीय लोकदल के विधायक का भी समर्थन
  • यानी गहलोत सरकार के पास 121 विधायकों का समर्थन है।
  • भाजपा के पास इस समय 72 विधायक हैं और उसे मौजूदा स्थिति में बहुमत जुटाने के लिए कम से कम 29 विधायक चाहिए।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes