Punjab: Bathinda a collision between a car and an oil tanker 5 youth died. पंजाब के बठिंडा में कार व तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर, 5 नौजवानों की मौके पर मौत.
- पंजाब के बठिंडा जिले में मोड़ मंडी के समीप आज एक कार तथा तेल टैंकर के बीच भीषण टक्कर में पांच नौजवानों की मौके पर मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
- जानकारी के अनुसार जिले के जजल गांव के छह नौजवान स्विफ्ट कार से जा रहे थे। मोड मंडी के नजदीक उनकी कार एक तेल टैंकर से टकरा गई जिसमें पांचों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।