सिरसा : सड़क किनारे पुलिया से टकराई पुलिसवालों की कार, तीन पुलिसवालों की मौत, 1 होम गार्ड घायल. Sirsa Road Accident: Three Haryana Policemen Killed in Road Accident Today In Haryana Sirsa Near Bhattu Kalan Village
- अनियंत्रित कार की पुलिया से भीषण टक्कर, तीन पुलिसवालों की मौत, 1 होम गार्ड घायल
- ड्यूटी खत्म करके सिरसा से घर जा रहे थे पुलिसकर्मी
- फतेहाबाद जिले के भट्टूकलां इलाके में हुआ सड़क हादसा
- घायल को फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए फतेहाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
- इस हादसे में हिसार के आदमपुर निवासी सुभाष, फतेहाबाद के डोबी गांव निवासी रविंद्र व फतेहाबाद जिले के चुलीकलां निवासी सुभाष की मौके पर मौत हो गई।