गाजियाबाद: पति-पत्नी दोनों ने किया सुसाइड, 4 साल पुराने प्यार के बाद की थी शादी, 4 दिन में ही दोनों ने दी जान. Newly Married Couple Committed Suicide in Ghaziabad After Just 4 Days Of Marriage.
- एक कपल ने चार साल के अफेयर के बाद लव मैरिज की लेकिन शादी के चार दिन बाद ही दोनों ने सुसाइड कर लिया।
- मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके के रहने वाले विशाल और निशा ने शादी के चार दिन बाद ही सुसाइड क्यों कर लिया इका जवाब दोनों के परिवारों के पास भी नहीं है।
- 4 साल लंबे चले प्यार के बाद दोनों की 29 जून को हुई थी शादी
- परिवार की रजामंदी से हुई थी शादी, शादी की रस्में पूरे रीति-रिवाज से हुईं, घर में खुशी का माहौल था। सुसाइड से परिवार सदमे में.
- पुलिस ने कहा, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, हर एंगल से होगी जांच
- विशाल गोविंदपुरम इलाके इलाके में ही कोचिंग सेंटर में कॉमर्स की क्लास चलाता था जबकि निशा मल्टी नेशनल कंपनी में HR मैनेजर थी।
- Newly married couple commits suicide in Ghaziabad : नवविवाहित युवक ने शादी के महज 4 दिन बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली, इससे परेशान होकर एक दिन बाद ही उसकी पत्नी ने भी पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।