HomeNEWSNATIONAL NEWSचीनी निवेश वाली कंपनी जोमैटो के कुछ कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी, कंपनी...

चीनी निवेश वाली कंपनी जोमैटो के कुछ कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी, कंपनी की टी-शर्ट जलाई


चीनी निवेश वाली कंपनी जोमैटो के कुछ कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी, कंपनी की टी-शर्ट जलाई. India China: Zomato employees burn company T shirts protest Chinese investment in firm.

India China: Zomato employees burn company T shirts protest Chinese investment in firm
India China: Zomato employees burn company T shirts protest Chinese investment in firm
  • गलवान झड़प पर चीन का विरोध.
  • भारत-चीन विवाद: जोमैटो के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में कंपनी की टी-शर्ट जलाई
  • प्रदर्शनकारियों ने लोगों से अपील की कि जोमैटो से फूड डिलीवरी का ऑर्डर न करें
  • जोमैटो में चीनी कंपनी अलीबाबा ने करीब 1588 करोड़ रुपए का निवेश किया है\
  • बेहाला में प्रदर्शन के दौरान उसमें शामिल कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने जोमैटो की नौकरी छोड़ दी है क्योंकि इसमें चीन का निवेश है। 
  • एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम भूखे मरने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसी कंपनी में काम नहीं करेंगे, जिसमें चीन की किसी कंपनी ने निवेश किया हो।
  • प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘चीनी कंपनियां यहां से मुनाफा कमा रही हैं और हमारे सैनिकों पर हमले कर रही हैं। वे हमारी भूमि हथियाना चाहती हैं। ऐसा नहीं होने दे सकते।’’गौरतलब है कि मई में जोमैटो ने अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों, 520 लोगों को कोविड-19 महामारी का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया था।
  • 2018 में आंट फाइनेंशियल (यह अलीबाबा का हिस्सा है) ने जोमैटो में 210 मिलियन डॉलर (करीब 1588 करोड़ रुपए) का निवेश किया और 14.7% की हिस्सेदारी हासिल कर ली।
  • जोमैटो से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। और ना ही इस बारे में कोई जानकारी मिली है कि प्रदर्शन करने वाले लोग कहीं नौकरी से निकाले गए कर्मचारी तो नहीं हैं।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes