HomeNEWSInternational Newsसऊदी ने रद्द की इस साल विदेशी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा

सऊदी ने रद्द की इस साल विदेशी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा

सऊदी ने रद्द की इस साल विदेशी मुस्लिमों के लिए हज यात्रा. Saudi Arabia Hajj Ministry Banned International Islamic Pilgrimage Visitors. सऊदी सरकार का ऐलान- हमारे मुल्क के लोग ही हज यात्रा कर पाएंगे; भारत के 2.3 लाख जायरीनों का पूरा पैसा उनके अकाउंट में ट्रांसफर होगा.

  • कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हज यात्रा 2020 (Hajj1441) के लिए विदेशियों को इजाजत नहीं देने का ऐलान कर दिया है. सऊदी ने ऐलान किया है कि हज के लिए सिर्फ स्थानीय लोगों और देश में रह रहे विदेशी लोगों को ही कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी जाएगी.
  • हज मंत्रालय के मुताबिक- विदेशियों को रोके जाने का फैसला कई देशों में बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया है
  • इस साल 28 जुलाई से 2 अगस्त तक हज यात्रा होनी थी।
  • केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार भारत हजयात्रियों को सऊदी नहीं भेजा जाएगा। इस बार 2.3 लाख जायरीन सऊदी जाने वाले थे। उनका पूरा पैसा अकाउंट में वापस आ जाएगा।’’
  • इस ऐलान के मुताबिक इंटरनेशनल हज यात्रा इस साल के लिए कैंसिल कर दी गई है.
  • सऊदी के हज मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला बढ़ती महामारी और होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया है, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके। जो लोग यात्रा करेंगे, उनकी पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।
  • बता दें कि सामान्य दिनों में हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में आमतौर पर दुनियाभर से 20 लाख के करीब मुस्लिम जुटते हैं. मक्का में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने शहर की लगभग 1,560 मस्जिदों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि लोगों को मस्जिदों नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लाने और नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन करना जरूरी होगा. मंत्रालय ने शटडाउन के दौरान सभी मस्जिदों को साफ करने की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंपी है. कोरोना संकट के चलते तीन महीने से बंद मक्का में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
  • सऊदी अरब में अब तक संक्रमण के 1.61 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1.05 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1307 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले हफ्ते ही यहां लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी गई है।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes