HomeNEWSNATIONAL NEWS26/11 मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा अमेरिका में फिर...

26/11 मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा अमेरिका में फिर से गिरफ्तार

26/11 मुंबई हमले की साजिश में शामिल तहव्वुर राणा अमेरिका में फिर से गिरफ्तार. 26/11 Mumbai Attacks Conspirator Pakistani Born Canadian Tahawwur Rana Arrest Today In US Los Angeles

  • भारत ने उसके प्रत्यर्पण की अपील की तो फिर से गिरफ्तार कर लिया गया
  • राणा पहले से जेल में था, कोरोना पॉजिटिव होने की वजह के कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ था
  • Tahawwur Rana Arrest Today In US Los Angeles : मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साजिश में शामिल आतंकवादी तहव्वुर राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की संभावना है। मुंबई आतंकी हमले में वांछित पाकिस्तानी-कनाडाई मूल के तहव्वुर राणा के खिलाफ भारत प्रत्यर्पित करने का मामला लंबित है।
  • शिकागो में उसे 14 साल की साज हुई थी, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सजा पूरी होने से पहले ही रिहा कर दिया गया। भारत ने उसके प्रत्यर्पण की अपील की थी, जिसकी वजह से उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
  • अमेरिकी कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक राणा के प्रत्यर्पण का आधार हत्या और हत्या की साजिश में शामिल होने को बनाया गया है। क्योंकि, अमेरिका में एक ही अपराध के लिए दो बार दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
  • 30 जून को अगली सुनवाई
  • भारत प्रत्यर्पण के मामले में 11 जून को राणा की कोर्ट में पहली पेशी हुई थी। शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि 30 जून को अगली सुनवाई होगी। राणा के वकील से 22 जून तक जमानत अर्जी लगाने के लिए कहा गया है। कोर्ट ने अमेरिकी सरकार से 26 जून तक जवाब मांगा है।
  • 26/11 के आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे
  • 26 नवंबर 2008 को मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे। उनमें 166 लोग मारे गए और 300 घायल हुए थे। मरने वालों में कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे। एनकाउंटर में पुलिस ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया और अजमल कसाब को गिरफ्तार किया था। 2012 में उसे फांसी दे दी गई।

Source

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes