Johnson & Johnson stops sale of skin whitening creams. जॉनसन एंड जॉनसन का बड़ा फैसला, अब नहीं बनाएगी गोरा करने वाली क्रीम.
- लंदन: अमेरिका में पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ‘ब्लैक लाइफ मैटर‘ (Black lives matter) आंदोलन चलाया गया जो इस वक्त पूरे विश्व में चरम पर है।
- इस आंदोलन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके चलते बहुत सारी कंपनियों को अपने कैंपेन और कंपनी की नीतियों पर दोबारा विचार करना पड़ा, ताकि वो अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के प्रति नैतिक रूप से सही हो सकें।
- जानी मानी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भी चौंकाने वाला फैसला लिया है. जॉनसन एंड जॉनसन ने फैसला किया है कि अब वो स्किन व्हाइटनिंग क्रीम (skin whitening creams) यानी गोरा बनाने वाली क्रीम नहीं बनाएगी
- जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उसके यह प्रोडक्ट एशिया और मध्य पूर्व में बहुत लोकप्रिय हैं. भारत में, जॉनसन एंड जॉनसन की रेंज ‘क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस’ के उत्पाद बहुत लोकप्रिय हैं. इस महीने के शुरुआत में कहा गया था कि कंपनी अपनी Neutrogena फाइन फेयरनेस रेंज को एशिया और मध्य पूर्व के बाजार से हटा लेगी.
- कंपनी अपने उत्पादों को लेकर काफी समय से आलोचनाएं झेल रही थी। कंपनी पर अपने उत्पादों के जरिए नस्लीय असमानता को बढ़ावा देने के आरोप लगाए जा रहे थे। जॉनसन एंड जॉनसन के प्रवक्ता का कहना है- ‘पिछले कुछ हफ्तों से हो रही बातचीत से ये समझ में आया कि काले धब्बों को कम करने वाले हमारे उत्पादों के नाम और दावों को गोरापन और गोरा रंग आपकी अपनी अनोखी त्वचा के रंग से बेहतर है के रूप में समझा गया। यह हमारा उद्देश्य कभी नहीं था- स्वस्थ त्वचा ही सुन्दर त्वचा होती है।’
- हालांकि, कंपनी का कहना है कि स्टॉक खत्म होने तक ही ये उत्पाद बाजार में उपलब्ध होंगे.