HomeNEWSNATIONAL NEWSसुपर साइक्लोन अम्फान/ Super Cyclone Amphan : 8 राज्यों में मचा सकता...

सुपर साइक्लोन अम्फान/ Super Cyclone Amphan : 8 राज्यों में मचा सकता है तबाही

सुपर साइक्लोन अम्फान/ Super Cyclone Amphan : 8 राज्यों में मचा सकता है तबाही. साइक्लोन 155 से 165 किमी/घंटे की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराएगा.

सुपर साइक्लोन अम्फान

  • साइक्लोन अम्फान : तूफान के करीब आते ही मंगलवार से ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में बारिश
  • बंगाल, ओडिशा के साथ सिक्किम और मेघालय के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट

 

  • सुपर साइक्लोन अम्फान/ Super Cyclone Amphan : 8 राज्यों में मचा सकता है तबाही
    सुपर साइक्लोन अम्फान/ Super Cyclone Amphan : 8 राज्यों में मचा सकता है तबाही

     

Super Cyclone Amphan : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि वह रातभर कंट्रोल रूम से तूफान पर नजर रखेंगी।

  • स्थिति की समीक्षा करने के लिए पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 24 घंटे काम करने वाले कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
  • अब तक 3 लाख लोगों को तटीय इलाके से निकाल कर शरणार्थी शिविरों में पहुंचाया गया है।
  • सुपर साइक्लोन अम्फान : ओडिशा के 6 और बंगाल के 7 जिलों पर असर होगामौसम विभाग के मुताबिक, तूफान से ओडिशा के 6 जिले केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के तीन तटीय जिले पूर्वी मिदनापोर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर इसका असर नजर आएगा।
  • देश में 21 साल के बाद कोई सुपर साइक्लोन आएगा। 1999 में एक चक्रवात ओडिशा के तट से टकराया था। उसे साइक्लोन ओ5 बी या पारादीप साइक्लोन का नाम दिया गया था। यह उत्तर हिंद महासागर में आया अब तक का सबसे शक्तिशाली चक्रवात माना जाता है।
  • ऊर्जा मंत्रालय के सचिव एसकेजी रहाटे ने कहा हमने अपनी टीमों को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तैनात किया है। कोलकाता और भुवनेश्वर में अपना कंट्रोल रूम बनाया है। पावरग्रिड के अधिकारी पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊर्जा विभाग के संपर्क में हैं।
  • SOURCE
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes