Donald Trump said US Will Donate Ventilators To India. Covid 19 : भारत को वेंटिलेटर दान करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, मोदी को बताया अपना दोस्त.
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि मुझे ये कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि अमेरिका अपने दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- महामारी के समय में हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं, भारत को कुछ वेंटिलेटर भेजेंगे
-
#WATCH “We are sending a lot of ventilators to India, I spoke to Prime Minister Modi. We are sending quite a few ventilators to India. We have a tremendous supply of ventilators” says US President Donald Trump. pic.twitter.com/pnvx3C1D3r
— ANI (@ANI) May 16, 2020
- ट्रम्प ने कहा- कोरोना की वैक्सीन बनाने की दिशा में भारत के साथ मिलकर काम कर रहे, हम साथ मिलकर इस अदृश्य दुश्मन को हराएंगे
- राष्ट्रपति ने कहा- इस साल के अंत तक वैक्सीन तैयार कर लिए जाने की संभावना, इसे जनता को फ्री में दिए जाने पर विचार किया जा रहा
-
I am proud to announce that the United States will donate ventilators to our friends in India. We stand with India and @narendramodi during this pandemic. We’re also cooperating on vaccine development. Together we will beat the invisible enemy!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 15, 2020
- अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 87 हजार लोगों की जान जा चुकी है।