HomeNEWSभारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान Mig-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान Mig-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान Mig-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित. ट्रेनिंग के लिए फाइटर प्लेन ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी. हादसे में पायलट की जान बच गई है, हालांकि विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

पंजाब में हादसा / होशियारपुर में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान मिग-29 क्रैश; पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा

  • Mig-29 क्रैश : पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास क्रैश हुआ IAF का मिग-29
  • ट्रेनिंग के लिए फाइटर प्लेन ने जालंधर के आदमपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी
  • पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास क्रैश हुआ IAF का मिग-29
    पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर के पास क्रैश हुआ IAF का मिग-29
  • तकनीकी गड़बड़ी के कारण पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर पाया
  • बताया जा रहा है कि 10.45 बजे एयरक्राफ्ट मिग-29 वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग के लिए निकला था।

  • Mig-29 क्रैश : नवांशहर जिले के रुरकी कलां गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त विमान के बारे में जानकारी देते हुए, एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग ने कहा कि पायलट ने विमान को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है और अब उसे चेक-अप के लिए होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • नवांशहर के पास का यह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में सेना की ऐक्टिविटी चलती रहती है।
  • बड़ा हो सकता था हादसा : विमान जिस जगह पर गिरा वह खाली इलाका था। लोगों ने बताया कि विमान जिस जगह पर गिरा वह इलाका दूर-दूर तक खाली था। वहां न तो कोई आवासीय इलाका था न ही कोई औद्योगिक गतिविधियां। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि विमान गिरने के बाद धू-धूकर जलता रहा और देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया।
  • पायलट की होशियारी से बची जान
    बताया जा रहा है कि विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने तत्काल खुद को नियंत्रित और सुरक्षित किया। समय से सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने से उसकी जान बच गई।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes