शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए, Three Terrorists Killed By Security Forces

0
77
Three Terrorists Killed By Security Forces in Jammu and Kashmir Shopian District
Three Terrorists Killed By Security Forces in Jammu and Kashmir Shopian District

Three Terrorists Killed By Security Forces in Jammu and Kashmir Shopian District, शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए.

  • Three Terrorists Killed : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में आज सुबह मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी श्रीनगर से लगभग 60 किलोमीटर दूर शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुबह 5 बजे 44 राष्ट्रीय राइफल्स और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
  • शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए
    शोपियां के तुर्कवंगम इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी मार गिराए
  • आतंकियों से दो एके-47 समेत 3 राइफल बरामद
  • इस महीने 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए
  • इनमें शोपियां के शादाब करेवा गांव का कामरान जहूर मन्हास भी शामिल था।
  • सेना ने कामरान को आतंकवाद छोड़कर मेनस्ट्रीम में लौटने का मौका दिया था। 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए के सिंह ने कामरान के परिवार के जरिए भी बात की, लेकिन वह नहीं माना।
  • 16 दिन में 9 एनकाउंटर
    1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
    2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
    3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
    5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
    7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
    8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
    10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकी ढेर
    13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
    16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम एरिया में 3 आतंकी ढेर।