Vietnam Bus Accident: वियतनाम में बस हादसा, ब्रेक फेल होने की वजह से हाईवे पर पलटी बस. 13 की मौत; ग्रैजुएशन की 30वीं सालगिरह मनाने री-यूनियन ट्रिप पर जा रहे थे लोग. Vietnam Bus Crash 13 People Killed, Many Seriously Injured In Vietnam Bus Accient
- वियतनाम में रविवार को एक स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे के नीचे पलट गई।
- बस में सवार 40 लोग डोंग होइ हाई स्कूल के एलुमनाई थे और ग्रेजुएशन के 30 साल पूरे होने पर री-यूनियन ट्रिप पर जा रहे थे।
- हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।
- हादसा नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब ड्राइवर बस को एक मोड़ पर घूमाने की कोशिश कर रहा था।
- बस में सवार लोगों ने बताया कि जब हाइवे पर थी, तो उन्हें लगा कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं।
- वियतनाम में पिछले 6 महीनों में करीब 3200 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।