Success Shayari In Hindi. परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है जगा लो जज्बा जीतने का किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले वक़्त जरूर बदलता है
Success Shayari In Hindi
Shayari on success
तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा, बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती, जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो
चलना है तब-तक, जब-तक
मंजिल ना मिल जाएं
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
हौंसला मत हार, गिरकर ऐ मुसाफिर!, अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी!!
रुकावटें आती है सफलता की राहों में
ये कौन नहीं जानता
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है
जो हार नहीं मानता
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं, जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है!!
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है
चार कदम चलकर ही थक जाता है
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा
जो पानी है सफलता तो चलना होगा
Shayari on success
Hindi Shayari on success
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
हैं दुआ मेरी खुदा से के कामयाब करे तुझे हर तरीके से दूर रखे हर मुश्किल से और तू हर पल खुश रहे दिल से
अगर कुछ चाहिए, तो मत कर
रख हिम्मत और फैसला कर
पंख नहीं तो हौसलों से उड़ान भर
चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा
कब तक पैरों से धूल फेंकते रहोगे
कब तक दूर तारे को देखते रहोगे
तुम जरूर तारा बनकर चमकोगे
अगर अथक प्रयास करते रहोगे
चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा !! या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।
सफलता की राहों पर
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार
मंजिल तक पहुंचेगा तू
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।
Hindi Shayari on success
Shayari on success in hindi
आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है, कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।
कुछ पाने की कोशिश में
कदम लड़खड़ाए तो संभल जाना
लेकिन चाहे कुछ भी हो
तुम हार मत मानना
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है, जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।
हार मत मान रे बंदे
कांटों में कलियां खिलती है
अगर सच्ची लगन रखो
तो सफलता जरुर मिलती है
दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा, आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, हमारी दुआ है कि वक़्त भी आपका गुलाम होगा…
पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!
एक ही मंज़िल तक कई रास्ते जाते हैं
तू रास्ता बदलकर तो देख
तू पहुंचेगा ऊंचाइयों तक
दोबारा चलकर तो देख
खुल जाएंगे सभी रास्ते
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तू जिद्द पर अड़ तो सही
जिंदगी के सफर में कामयाब होना जितना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं कहने का मतलब यहाँ कुछ भी मुफ्त नहीं हैं
जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है, यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
Shayari on success in hindi
Hindi motivational shayari for success
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तनहा चलते हैं रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।
दो बार क्या गिरे
निराशा से दामन जोड़ लिया
इतनी जल्दी तूने
इरादों को तोड़ दिया
कामयाबी इम्तिहान लेती है
और तूने इम्तिहान देना ही छोड़ दिया
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
अगर तेरे हौसलें कमजोर है
तो सफलता तुझसे दूर है
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने अभी तो सारा आसमान बाकी है
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं, इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
तेरे इरादों में अगर मजबूती है
तो सफलता तेरे नजदीक ही है
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
परेशानियों से भागना आसान होता है हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है
मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी, खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।