Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व सारी खूबियां

0
112
Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व सारी खूबियां
Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व सारी खूबियां

Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व सारी खूबियां. Realme 7 And Realme 7 Pro Launched In India with 65W fast charging support. रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

  • Realme 7 Series के इन दोनों फोन में फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट, हाई रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा डिस्‍प्‍ले और 64 मेगापिक्‍सल क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं.
  • दोनों नए रियलमी फोन चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं।
  • रियलमी 7 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी 7 सीरीज सुपर पावर सेविंग मोड के साथ आता है।
  • रियलमी ने लॉन्च इवेंट में रियलमी 7 सीरीज के साथ स्मार्ट टूथब्रश, सूटकेस लगेज और टोट बैग भी लॉन्च किया।

Realme 7 Pro specifications (रियलमी 7 प्रो स्‍पेसिफिकेशन्‍स)

Realme 7 Pro specifications (रियलमी 7 प्रो स्‍पेसिफिकेशन्‍स)
Realme 7 Pro specifications (रियलमी 7 प्रो स्‍पेसिफिकेशन्‍स)

Realme 7 Pro: स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। फोन में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट को 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

फोन में पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं. इनमें 64 मेगापिक्‍सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्‍सल, 2 मेगापिक्‍सल और 2 मेगापिक्‍लस के तीन अन्‍य सेंसर शामिल हैं. सेल्‍फी और व‍िडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

रियलमी 7 प्रो को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन 15 मिनट में बैटरी 0 से 58 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 160.9×74.3×8.7 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।

Realme 7 Pro price in India (रियलमी 7 प्रो की कीमत)

Realme 7 Pro को दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है. फोन के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये, जबकि 8GB + 128GB वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है. फोन मिरर ब्‍लैक और मिरर वाइट कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है. फोन की पहली सेल 14 सितंबर पर दोपहर 12 बजे होगी। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट और रियलमी की इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट को जल्द ही ऑफलाइन प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 7 specifications (रियलमी 7 स्‍पेसिफिकेशन्‍स)

Realme 7 specifications (रियलमी 7 स्‍पेसिफिकेशन्‍स)
Realme 7 specifications (रियलमी 7 स्‍पेसिफिकेशन्‍स)

Realme 7: स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 7 दुनिया का पहला हैंडसेट है जो मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि गेमिंग के लिए यह एक पावरफुल स्मार्टफोन है। ग्राफिक्स के लिए माली-G72 GPU है। रियलमी 7 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह 30वाट डार्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 65 मिनट में ही बैटरी 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

6.5 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत से लेस है। फोन में किनारे पर दिए गए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

रियलमी 7 में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा है जो स्टारी मोड, नाइट स्केप , अल्ट्रा वाइड-ऐंगल विडियो सपॉर्ट करता है।फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 162.3×75.4×9.4 मिलीमीटर और वज़न 196.5 ग्राम है।

Realme 7 price in India (रियलमी 7 की कीमत)

Realme 7 को भी दो वेरियंट में पेश किया गया है. इसके 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल का दाम 16,999 रुपये है. यह फोन मिस्‍ट ब्‍लू और मिस्‍ट वाइट कलर ऑप्‍शन में खरीदा जा सकेगा. पहली सेल 10 सितंबर से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर होगी। इसके बाद जल्द ही फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।