ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा- देश में संक्रमण के 2.5 करोड़ केस हुए

0
93
President Rouhani Says 25 Million Iranians Infected with COVID-19.
President Rouhani Says 25 Million Iranians Infected with COVID-19.

8 करोड़ की आबादी वाले ईरान के राष्ट्रपति बोले- ढाई करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित, 3.5 करोड़ पर संक्रमण का खतरा. President Rouhani Says 25 Million Iranians Infected with COVID-19.

25 Million Iranians Infected with COVID-19

  • ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनके देश के 2.5 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
  • 3.5 करोड़ के संक्रमित होने का खतरा; दुनिया में अब तक 6 लाख मौतें
  • ईरान की जनसंख्या सिर्फ 8 करोड़ की है. ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी (Hassan Rouhani ) ने ये आकंड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर दिए हैं.
  • जबकि ईरान के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल वहां 269,440 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं.
  • उन्होंने लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोरोना से ग्रस्त हो सकते हैं.

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देशकितने संक्रमितकितनी मौतेंकितने ठीक हुए
अमेरिका37,70,1381,42,06517,41,398
ब्राजील20,48,69777,93213,66,775
भारत10,40,94826,2956,54,193
रूस7,65,43712,2475,46,863
पेरू3,45,53712,7992,33,982
द.अफ्रीका3,37,5944,8041,78,183
मैक्सिको 3,31,29838,3102,08,436
चिली3,26,5398,3472,96,814
स्पेन3,07,33528,420उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन2,93,23945,233उपलब्ध नहीं