Ram Mandir Bhumi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर की शिला रखी

0
137
PM Narendra Modi Ram Mandir Bhoomi Pujan.
PM Narendra Modi Ram Mandir Bhoomi Pujan.

Ram Mandir Bhumi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर की शिला रखी. मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम करने के बाद 31 साल पुरानी 9 शिलाओं का पूजन किया, 32 सेकंड के मुहूर्त में नींव रखी. PM Narendra Modi Ram Mandir Bhoomi Pujan.

रामलला के सामने साष्टांग प्रणाम करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
रामलला के सामने साष्टांग प्रणाम करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan

  • आज राम काज का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। इससे पहले चांदी की 9 शिलाओं का पूजन किया गया। मोदी ने शिलाओं को नींव में रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान गढ़ी में पूजा-आरती की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान गढ़ी में पूजा-आरती की।
  • इससे पहले उन्होंने हनुमान गढ़ी और इसके बाद रामलला के दर्शन किए। वे रामलला के दर्शन और हनुमान गढ़ी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है।
पूजा स्थल पर बाबा रामदेव और साधु-संतों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
पूजा स्थल पर बाबा रामदेव और साधु-संतों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
  • इससे पहले सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। रामभक्त सड़कों पर कीर्तन और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। 
अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
अभिवादन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
  • 492 साल पहले बाबर के कहने पर अयोध्या में विवादित ढांचा बना था। 1885 में पहली बार यह मामला अदालत में गया। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके ठीक नौ महीने बाद अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है।
  • मोदी, जिनकी पार्टी भाजपा ने 10 में से 8 लोकसभा चुनाव में यही वादा दोहराया था।…और सबसे खूबसूरत बात यह कि इसका सबसे पहला न्योता उन इकबाल अंसारी को भेजा गया, जो बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे थे।