प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश को गर्व है कि हमारे जवान मारते-मारते शहीद हुए, PM Modi says will defend every inch of Indian soil

0
84
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश को गर्व है कि हमारे जवान मारते-मारते शहीद हुए, PM Modi says will defend every inch of Indian soil, sacrifice not in vain
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- देश को गर्व है कि हमारे जवान मारते-मारते शहीद हुए, PM Modi says will defend every inch of Indian soil, sacrifice not in vain

PM Modi says will defend every inch of Indian soil, sacrifice not in vain. चीन से झड़प के बाद प्रधानमंत्री का पहला बयान / मोदी ने कहा- देश को गर्व है कि हमारे जवान मारते-मारते शहीद हुए, भारत किसी भी उकसावे का जवाब देने में सक्षम.

इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा- राष्ट्र इस कठिन समय में शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के करीब 36 घंटे बाद सरकार की ओर से बयान आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की संप्रभुता सर्वोच्च है। देश की सुरक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम में है। हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं। मेरा आप सभी से, सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह है कि हम खड़े होकर दो मिनट मौन रखकर इन वीर सपूतों काे पहले श्रद्धांजलि देंगे। फिर मीटिंग को आगे बढ़ाएंगे।’’

भारत-चीन सीमा झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 19 जून को पार्टी अध्यक्षों से बात करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि गलवान में सैनिकों को खोना बेहद परेशान करने वाला और दर्दनाक है। हमारे सैनिकों ने साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपरा को निभाते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया। राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।