Latest News Updates : कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद, चीन के 43 जवान हताहत

0
151
कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद; संख्या और बढ़ सकती है
कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद; संख्या और बढ़ सकती है


India China Ladakh Border Clash Latest News Updates. कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद; संख्या और बढ़ सकती है. चीन के 43 जवान हताहत

लद्दाख हिंसा में 20 भारतीय सैनिक शहीद, चीन के भी 20 जवान मारे गए

चीन के भी करीब इतने ही सैनिक मारे गए हैं उनमें चीन का एक कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. 

India China Ladakh Border Clash : गालवन वैली में बातचीत के दौरान चीन की फौज का भारतीय सेना पर हमला

घटना सोमवार रात की है, जब गालवन वैली में दोनों देशों की सेनाएं तनाव कम करने की कोशिशों में लगी थीं

मंगलवार सुबह 7:30 बजे भारत-चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई

दोपहर 1 बजे चीन ने धमकाते हुए कहा- भारत एकतरफा कार्रवाई न करे, नहीं तो मुश्किलें बढ़ेंगी

रात 8 बजे भारत ने चीन को जवाब दिया- आपसी सहमति का ध्यान रखा होता तो दोनों तरफ सैनिकों की जान नहीं जाती

इस झड़प में भारत ने कर्नल रैंक के कमांडिंग ऑफिसर और 19 जवानों को खो दिया। 3 के नाम सेना ने आधिकारिक तौर पर बताए हैं। इनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू, हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा शामिल हैं। बाकी नामों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।