स्कॉटलैंड के ग्लास्गो शहर में तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या, Glasgow Stabbing : 3 killed in Scotland stabbing attack

0
103
Glasgow Stabbing : 3 killed in Scotland stabbing attack
Glasgow Stabbing : 3 killed in Scotland stabbing attack

Glasgow Stabbing: ग्लासगो के एक होटेल में एक शख्स ने दिनदहाड़े तीन लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमले में एक पुलिस्कर्मी भी घायल हो गया। बाद में हमलावर पुलिस की गोली का शिकार हो गया। Man Who Stabbed People To Death In Glasgow Scotland Shot Dead By Police.

  • ब्रिटेन में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना हुई है।
  • ग्लासगो: 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या, हमलावर हुआ पुलिस की गोली का शिकार
  • प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दुख जताया, उन्होंने कहा कि मेरी सहानुभूति सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है। जॉनसन ने सुरक्षा बलों का भी आभार जताया है। 
  • इससे पहले रीडिंग शहर में हुई चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हो गई थी
  • घटना के बाद स्कॉटिश सिटी सेंटर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है।
  • स्कॉटिश पुलिस फेडरेशन ने बताया कि एक पुलिस अफसर को भी चाकू मारा गया है। हालांकि, उसकी हालत अब सामान्य है। अब उसे कोई खतरा नहीं है। 
  • स्कॉटिश न्याय मंत्री हमजा यूसुफ ने ट्वीट किया कि सरकार को हालात की जानकारी दी जा रही है।
  • Glasgow Stabbing : घटना शहर के वेस्ट जॉर्ज स्ट्रीट के होटेल पार्क इन की बताई जा रही है। पुलिस ने करीब 1 बजे इसे एक ‘बड़ी घटना’ करार दिया। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल के फुटेज में दिखाई दिया कि पुलिस की सशस्त्र यूनिट वहां पहुंची थीं जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के सामने घायल लोग अस्पताल ले जाए जा रहे थे। बताया गया है कि होटेल को कोरोना वायरस आपदा के दौरान शरण देने के लिए खोला गया था।
  • इससे पहले 20 जून को ब्रिटेन के रीडिंग शहर के एक पार्क में हुई चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। रीडिंग में मौके से 25 साल के युवक को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किया गया युवक लीबिया का माना जा रहा है।