चीनी सुअरों में मिला फ्लू का नया वायरस G4 EA H1N1 New swine flu virus found in China

0
114
चीनी सुअरों में मिला फ्लू का नया वायरस G4 EA H1N1 New swine flu virus found in China
चीनी सुअरों में मिला फ्लू का नया वायरस G4 EA H1N1 New swine flu virus found in China

China New Virus: चीन में पाया गया नया वायरस, ले सकता है महामारी का रूप. चीनी सुअरों में मिला फ्लू का नया वायरस G4 EA H1N1 New swine flu virus found in China. Chinese Scientists Have Found Strain Of New Swine Flu Virus That Could Cause An Epidemic

  • चीन से नए खतरे का अंदेशा : G4 Virus: एक और वैश्विक महामारी ला सकता है चीन में मिला यह वायरस
  • चीनी वैज्ञानिकों ने वायरस को G4 EA H1N1 नाम दिया, कहा- यह 2009 में महामारी फैलाने वाले स्वाइन फ्लू जैसा
  • एक नए शोध में चीनी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हाल ही में स्वाइन फ्लू से मिलता जुलता नया वायरस मिला है. जो सुअरों से मानव शरीर में प्रवेश कर सकता है.
  • शोधकर्ताओं के मुताबिक, स्ट्रेन नया होने के कारण लोगों में इससे लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता या तो कम है या बिल्कुल नहीं
  • जब पूरी दुनिया पहले से ही कोरोना वायरस जैसी ख़तरनाक महामारी से जूझ रहा है। कोविड-19 से अब तक पूरी दुनिया में करीब पांच लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
  • प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस के मुताबिक, यह नया स्ट्रेन है, इसलिए हो सकता है लोगों में इससे लड़ने की क्षमता कम या न हो। इससे बचने के लिए सुअरों पर नजर रखना जरूरी है। 
  • नया वायरस सुअरों के बूचड़खाने में काम करने वाले लोगों में पाया गया है. इंफ्लूएंजा इंवेस्टिगेटर रॉबर्ट वेबस्टर का कहना है कि अभी तक हम इस नए वायरस का अनुमान ही लगा रहे हैं कि ये वायरस अपना स्वरूप बदलता है या नहीं. साथ ही इस वायरस का इंसानों में संक्रमण पर निगरानी रख सकते हैं जो अभी शुरू नहीं हुआ है.