आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना संक्रमण, Aamir Khan’s staff tests positive for Covid-19

0
68
आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना संक्रमण, Aamir Khan's staff tests positive for Covid-19
आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना संक्रमण, Aamir Khan's staff tests positive for Covid-19


आमिर खान के हाउस स्टाफ को हुआ कोरोना संक्रमण, Aamir Khan’s staff tests positive for Covid-19.आमिर खान का हाउस स्टाफ पॉजिटिव; परिवार में सभी की रिपोर्ट निगेटिव, लेकिन मां जीनत की जांच होना बाकी

  • Aamir Khan confirmed that his staff tested positive for COVID 19 his mother yet to be tested
  • आमिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात को कन्फर्म किया कि उनका हाउस स्टाफ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।
  • जिसके बाद उनके परिवार की जांच हुई। इस जांच में आमिर और उनका परिवार कोरोना निगेटिव पाया गया। लेकिन उनकी मां जीनत हुसैन की जांच अभी तक नहीं हुई। आमिर ने फैन्स से मां के लिए दुआ करने की अपील की है। 
  • आमिर खान ने पोस्ट में स्टाफ के पॉजीटिव पाए जाने के बाद बीमएसी द्वारा लिए गए एक्शन के बारे में भी लिखा। आमिर की पोस्ट में संख्या तो पता नहीं चली लेकिन वे एक से ज्यादा स्टाफ की बात कर रहे हैं। सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। आमिर ने बीमएसी द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल सहायत की भी तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा।