HomeSports NewsFootball Newsइटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस ने शुक्रवार को लीस को...

इटली की फुटबॉल लीग सीरी-ए में युवेंटस ने शुक्रवार को लीस को 4-0 से हराया

Juventus beat Lecce 4 – 0 in Serie A Point Table . इटली में सीरी-ए / युवेंटस ने लीस को 4-0 से हराया, दूसरे नंबर की लाजियो से 7 पॉइंट ज्यादा के साथ टॉप पर; रोनाल्डो ने एक गोल दागा और दो असिस्ट किए.

  • मैच में युवेंटस के लिए डिबाला, रोनाल्डो, गोंजालो और डी लाइट ने गोल दागे
  • लीज के डिफेंडर फेबियो लुसियोनी को 32वें मिनट में ही रेड कार्ड मिला, फिर टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. इस समय तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थी। मैच 0-0 से बराबरी पर था।
  • युवेंटस के लिए डिबाला ने मैच के 53वें, रोनाल्डो ने 62वें, गोंजालो ने 83वें और मैथीज ने 85वें मिनट में गोल किया.
  • मैच में पहला गोल युवेंटस के लिए पाओलो डिबाला ने 53वें मिनट में किया। इसके बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 62वें मिनट में पेनल्टी मिली, जिसे उन्होंने गोल में बदला। इसके बाद गोंजालो हिगुएन ने 83वें और मैथिस डी लाइट ने 85वें मिनट में गोल किया। मैच में रोनाल्डो ने दो गोल असिस्ट भी किए।
  • इस जीत के साथ ही युवेंटस ने पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉप पोजीशन और मजबूत कर ली है। युवेंटस ने लाजियो से 7 अंक ज्यादा की बढ़त बना ली है। पॉइंट्स टेबल में 69 अंकों के साथ युवेंटस टॉप पर कायम है। वहीं लाजियो 62 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

युवेंटस 28 मैच में 69 पॉइंट के साथ टॉप पर

टीममैचजीतेहारेड्रॉपॉइंट
युवेंटस28223369
लाजियो27193562
इंटर मिलान27173758
अटलांटा27165654
रोमा27147648
RELATED ARTICLES

Most Popular