HomeInternational NewsChina Newsअमेरिका ने चीन को घेरा, तीन न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर को तैनात किया

अमेरिका ने चीन को घेरा, तीन न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर को तैनात किया

United States Navy deployment of 3 Warships to Pacific Ocean Against China. अमेरिका ने चीन को घेरा, तीन न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर को तैनात किया.

  • अमेरिका ने प्रशांत महासागर में तीन जंगी जहाज तैनात किए, चीन ने कहा- दक्षिण चीन सागर में हमारे सैनिकों पर खतरा
  • अमेरिका ने थियोडोर रूजवेल्ट, रोनाल्ड रीगन और निमिट्ज वॉरशिप को दक्षिण चीन सागर में तैनात किया है
  • भारत चीन तनाव के बीच अमेरिका ने पहली बार अपने 11 न्यूक्लियर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप में से 3 को एक साथ प्रशांत महासागर में तैनात किया है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस और साउथ चाइना सी में चीन के बढ़ते दखल को रोकने के लिए अमेरिका ने यह तैनाती की है।
  • United States Navy deployment : अमेरिका ने थियोडोर रूजवेल्ट समेत तीन युद्धपोतों को दक्षिण चीन सागर के पास तैनात किया है। 2017 के बाद यह पहली बार है जब चीन ने इस क्षेत्र में नौसेना की मौजूदगी बढ़ाई है।
  • इतना ही नहीं, हाल के दिनों में चीन ने भी आक्रामकता दिखाते हुए साउथ चाइना सी के ऊपर अपनी टोही उड़ानों को तेज कर दिया है। वहीं, ताइवान को भी चीन ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है।
  • चीनी नेवी एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिकी जंगी जहाजों से स्प्रेटली और पैरासेल आइलैंड्स पर तैनात चीनी सैनिकों को खतरा है
  • चीनी नेवी एक्सपर्ट ली जीई के हवाले से कहा गया है कि ऐसा करके अमेरिका प्रशांत क्षेत्र समेत पूरी दुनिया के सामने खुद को सबसे ताकतवार नौसेना शक्ति के तौर पर दिखाना चाहता है। वे इतने करीब हैं कि कभी भी दक्षिण चीन सागर में घुस सकते हैं।
  • चीनी नेवी एक्सपर्ट के मुताबिक, प्रशांत महासागर में अमेरिकी जंगी जहाजों की मौजूदगी से स्प्रेटली और पैरासेल आइलैंड्स पर तैनात चीनी सैनिकों को खतरा है। इन आइलैंड्स के पास से गुजरने वाले जहाजों को भी खतरा हो सकता है। हालांकि चीन इस क्षेत्र में अपने हितों से पीछे नहीं हटेगा।
यूएसएस निमित्ज
यूएसएस रोनाल्ड रीगन

भारतीय वायुसेना ने केंद्र सरकार को रूस से 33 नए फाइटर जेट खरीदने का प्रस्ताव भेजा है

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes