Wedding Shayari In Hindi. मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी
शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है
Wedding Shayari In Hindi
Shayari For Wedding
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी
शादी मुबारक …!!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है
शादी मुबारक …!!
मोहब्बत बिल्कुल शतरंज की खल जैसी हैं,
सिर्फ़ एक गलत चाल और सीधे शादी…
शादी है ख़ुशी का गीत, दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
Shayari For Wedding
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
चांदनी हो हर रात तेरी तेरा हर दिन बहार हो जाए
शादी मुबारक …!!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!!
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको Anniversary का हर रंग .
शादी की सालगिरह मुबारक …!!
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
Shayari For Wedding
शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
जब तक तुम मेरे साथ हो
मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए, रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा
सलामत रहे जोड़ी हमेशा
दुआ में हमें भी याद रखना
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा
wedding shayari
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
शादी मुबारक …!!
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
आज बनेगा तू दुल्हा
कल से जले गा तेरे शादी का चुलाकिस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
सर पे तेरे सजा है सेहरा
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन
मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन
शादी मुबारक …!!
wedding shayari
चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी
खुशियों से भरा आंगन हो आपका
मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो
कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
कुछ समय के बाद ये दिल भी
किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
आप दोस्त से ज्यादा हैं
और अपनी शरीर से भी ज्यादा।
आप मेरे हमेशा के लिए हो,
और हमेशा के लिए मेरे ही रहना
और आपके लिए एक जीवन पर्याप्त नहीं है
शादी मुबारक हो मेरे प्रिय ।