HomeShayariWedding Shayari In Hindi

Wedding Shayari In Hindi

Wedding Shayari In Hindi. मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है
पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है

Wedding Shayari In Hindi
Wedding Shayari In Hindi

Shayari For Wedding

  • मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
    सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
    तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
    सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी

    शादी मुबारक …!!
  • तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
    तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
    तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
    तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
  • बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
    वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
  • मेहँदी है रचने वाली हाथों में गहरी लाली
    कहें सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
    तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है

    शादी मुबारक …!!
  • मोहब्बत बिल्कुल शतरंज की खल जैसी हैं,
    सिर्फ़ एक गलत चाल और सीधे शादी…
  • शादी है ख़ुशी का गीत, दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
    ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
Shayari For Wedding
Shayari For Wedding
  • शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
    दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
    किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
    चांदनी हो हर रात तेरी तेरा हर दिन बहार हो जाए

    शादी मुबारक …!!

  • आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
    और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!!
  • बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
    आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
    सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
    खुशियां बांटों एक दूजे के संग
    रास आये आपको Anniversary का हर रंग .

    शादी की सालगिरह मुबारक …!!
  • आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
    खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
    यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
    कि आप दोनों से खुशियों
    के एक पल भी न छूटे…
  • इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो,
    जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो…
Shayari For Wedding
Shayari For Wedding
  • शादी खुदा का तोफा हो या संसार की प्रथा
    मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
    जब तक तुम मेरे साथ हो
    मेरी दुनिया सिर्फ तुम हो
  • आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे
    हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
  • जश्न का दिन है आज
    बधाइयों का लगा है अम्बार
    आज का दिन जैसे एक त्यौहार
    मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
    शादी की हो खूब बधाई तुझको यार
  • मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
    सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…
  • शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
    किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए, रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे
  • हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा
    सलामत रहे जोड़ी हमेशा
    दुआ में हमें भी याद रखना
    मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा
wedding shayari
wedding shayari
  • शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
    रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
    सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
    शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार

    शादी मुबारक …!!

  • आज इस शुभ घड़ी में
    एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
    तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
    भगवान से बस यही है फ़रियाद
  • मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
    खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
    दिल से देते है हम बधाई
    शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
  • आज बनेगा तू दुल्हा
    कल से जले गा तेरे शादी का चुलाकिस्मत से शादी हो गयी तेरी आज
    कल से तू व्यस्त हो जायेगा नयी खुशियों के साथ
  • सर पे तेरे सजा है सेहरा
    बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
    सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन
    मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन

    शादी मुबारक …!!
wedding shayari
wedding shayari
  • चाँद तारों से सजी दुनिया हो आपकी
    खुशियों से भरा आंगन हो आपका
    मुबारक दिन आज है आया आपकी जिंदगी में
    शादी यह अरमानो से भरी आपको मुबारक हो
  • कुछ पल के लिए कुँवारा हैं ये दिल
    जल्द ही इसे भी एक साथी मिल जायेगा
    कुछ समय के बाद ये दिल भी
    किसी का जीवनसाथी बन जायेगा
  • खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
    जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे
  • दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
    महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
    बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
    शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
  • आप दोस्त से ज्यादा हैं
    और अपनी शरीर से भी ज्यादा।
    आप मेरे हमेशा के लिए हो,
    और हमेशा के लिए मेरे ही रहना
    और आपके लिए एक जीवन पर्याप्त नहीं है
    शादी मुबारक हो मेरे प्रिय ।
wedding shayari
wedding shayari
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes