विशाखापट्‌टनम के केमिकल प्लांट में गैस लीक

0
92
यह तस्वीर गैस लीक हादसे के बाद की है। वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स का 200 एकड़ में प्लांट है।
यह तस्वीर गैस लीक हादसे के बाद की है। वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स का 200 एकड़ में प्लांट है।

आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक, 8 लोगों की मौत और 1000 से अधिक बीमार. 4 किमी तक फैली गैस. PM मोदी ने बुलाई आपातकाल बैठक.

  • हादसा विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम में हुआ, एलजी पॉलिमर्स के प्लांट में तड़के 2:30 से 3:30 बजे के बीच गैस लीक हुई
  • केमिकल प्लांट में गैस लीक: 8 लोगों की मौत और 1000 से अधिक बीमार. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।
  • हादसा विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ। एक हजार से ज्यादा लोग बीमार हैं। 80 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 3 वेंटिलेेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है।
  • एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीएमए और नौसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

  • समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गैस रिसाव के चलते आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है।

 

 

  • कई लोग मौके पर पहुंचे, वहीं बेहोश होकर गिर गए
    आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि मारे गए 8 लोगों में से 2 की मौत दहशत में भागते समय हुई। इनमें से एक आदमी कंपनी की दूसरी मंजिल से गिरा, जबकि दूसरा कुएं में गिर गया। हादसे की खबर लगते ही कई लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गए। आसपास के घरों में भी लोग बेहोश मिले। कुछ लोगों के शरीर पर लाल निशान पड़ गए।

  • प्रधानमंत्री ने कहा- सभी सुरक्षित रहें, यही चाहता हूं
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की है। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर एनडीएमए की आपात बैठक भी बुलाई।
  • राष्ट्रपति ने भी शोक जतायाराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

  • प्लास्टिक फैक्ट्री को चालू करने की तैयारी के बीच हुआ गैस रिसाव: एनडीआरएफ
    राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) प्रमुख ने बृहस्पतिवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशाखापत्तनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई.
  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए। वह किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे जहां वह अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलेंगे।
  • आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने कहा कि विशाखापट्टनम गैस लीक एक हादसा है। कंपनी सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रही थी। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी भेजी जा रही है।
  • पीवीसी यानी स्टाइरीन गैस लीक हुई, यह गैस प्लास्टिक, फाइबर ग्लास, रबर और पाइप बनाने में इस्तेमाल होती है

Source 1 2 3