Vijayawada Fire Accident Today: विजयवाड़ा के Covid-19 सेंटर में आग लगने से 11 की मौत

0
185
Vijayawada Fire Accident Today: 11 KILLED IN FIRE AT VIJAYAWADA HOTEL USED AS COVID FACILITY
Vijayawada Fire Accident Today: 11 KILLED IN FIRE AT VIJAYAWADA HOTEL USED AS COVID FACILITY

विजयवाड़ा के Covid-19 सेंटर में आग लगने से 11 की मौत. 40 लोगों का इलाज चल रहा था. Vijayawada Fire Accident Today: 11 KILLED IN FIRE AT VIJAYAWADA HOTEL USED AS COVID FACILITY.

विजयवाड़ा में कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर में आग लगने से 10 की मौत
विजयवाड़ा में कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर में आग लगने से 10 की मौत
  • आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के एक होटल में आग से 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. होटल को कोविड सेंटर बनाया गया था.
  • यह आग एलुरु रोड स्थित होटल स्वर्ण पैलेस में लगी। इसे रमेश हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए किराए पर लिया था।
  • आग आज सुबह लगी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. कई मरीजों को आसपास के अस्तपालों में शिफ्ट किया गया है.
fire at hotel being used as Covid-19 facility in Andhra Pradesh’s Vijayawada
fire at hotel being used as Covid-19 facility in Andhra Pradesh’s Vijayawada
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने घटना को लेकर दुख जताया। मोदी ने कहा कि आंध्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से बात की है। हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्‌डी ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
  • गौरतलब है कि 6 अगस्त को अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में भी आग से लगने से 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी.