सुबह से लापता भारतीय हाईकमीशन के दो अफसरों को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया

0
79
Two Staffers of Indian High Commission missing in Pakistan
Two Staffers of Indian High Commission missing in Pakistan

Two Staffers of Indian High Commission missing in Pakistan, सुबह से लापता भारतीय हाईकमीशन के दो अफसरों को पाकिस्तान ने गिरफ्तार किया. अफसरों पर हिट एंड रन का आरोप लगाया गया है।

  • इस्लामाबाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफसरों की कार ने एक राहगीर को टक्कर मारी, इसके बाद भागने की कोशिश की।
  • सोमवार सुबह दोनों अफसर इस्लामाबाद में लापता हो गए थे.

 

  • साजिश का शक : दोनों अफसर इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाईकमीशन में तैनात थे और सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे लापता हुए।
  • मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अफसरों का फौरन पता लगाने को कहा है।
  • दो हफ्ते पहले दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन के दो अफसर जासूसी के आरोप में पकड़े गए थे
  • कुछ दिन पहले आईएसआई एजेंट्स ने भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की कार का पीछा किया था। इसका वीडियो भी सामने आया था। भारत ने इसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से विरोध भी दर्ज कराया था।