Two militants killed in Srinagar encounter. श्रीनगर में एनकाउंटर : सुरक्षाबलों ने 12 घंटे चली मुठभेड़ में 2 आतंकी मार गिराए. इंटरनेट सेवाएं हुईं बंद. इनमें से एक हुर्रियत प्रमुख का बेटा जुनैद भी था.
- जानकारी के मुताबिक, 29 साल का जुनैद अपने साथी के साथ बीती रात घनी आबादी वाले नवाकदल में फंस गया था। पुलिस को टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए उसकी मौजूदगी को लेकर पुख्ता जानकारी मिली थी।
- मार्च 2018 में आतंकी जुनैद के पिता मोहम्मद अशरफ ने हुर्रियत प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी की जगह ली थी।
-
श्रीनगर में एनकाउंटर : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ देर रात करीब दो बजे शुरू हुई और उसके बाद करीब पांच घंटे तक कोई गोली नहीं चली. इसके बाद सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई.
-
Nawakadal encounter update – One terrorist killed. Operation continues: Jammu and Kashmir Police #Srinagar https://t.co/u9VjS25Byh
— ANI (@ANI) May 19, 2020
- रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हफ्तेभर पहले ही हिजबुल कमांडर बने सैफुल्ला का डिप्टी चीफ बनाया था
- डाउनटाउन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रात 2 बजे से मुठभेड़ जारी, तीन जवान जख्मी; मोबाइल और फोन इंटरनेट बंद
- यह एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान की शुरुआत की। रात करीब 2 बजे दोनों ओर से फायरिंग शुरू और पांच घंटे तक चलती रही। सुबह 8 बजे एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के हैं।