छत्तीसगढ़: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी बस और ट्रेलर की टक्कर. पुणे से झारखंड जा रहे मजदूरों से भरी बस और ट्रेलर की टक्कर; ड्राइवर समेत 3 की मौत, 5 की हालत गंभीर .
Three migrant labourers killed in Chhattisgarh bus-truck collision
- बेमेतरा में नांदघाट इलाके में रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर सुबह करीब 8.30 बजे हुआ हादसा, 23 घायल
- इस हादसे में बस चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
-
Three migrant labourers killed in Chhattisgarh bus-truck collision - कोरबा से रायपुर की ओर काेयला लेकर जा रहा था ट्रेलर, सामने से आ रही बस से टकराया
- बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकला और एंबुलेंस से बिलासपुर और नवागढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया।
-
छत्तीसगढ़ बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी बस और ट्रेलर की टक्कर - बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा : जानकारी के मुताबिक, पुणे से झारखंड के श्रमिकों को लेकर बस गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे बिलासपुर की ओर जा रही थी। अभी यह रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर नांदघाट क्षेत्र में टेमरी गांव के पास पहुंची थी तभी सामने से आ रहे काेयले से लदे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक समेत कई मजदूर अंदर ही फंस गए। मौके पर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बस में फंसे श्रमिकों को बाहर निकाला जा सका।
- हादसे का सबसे बड़ा कारण तेज रफ्तार होना और रोड का वन वे होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सरकार ने ढाबा खोलने की इजाजत तो दे दी है, लेकिन वाहनों के पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। यही वजह है कि ढाबे के किनारों पर सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। इसी के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हुई है।