CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, UP में 50 जगहों पर विस्फोट की चेतावनी

0
72
Threat Call To Explode 50 Building Including In Up Cm Residence Security Increased, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी,
Threat Call To Explode 50 Building Including In Up Cm Residence Security Increased, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी,

Threat Call To Explode 50 Building Including In Up Cm Residence Security Increased, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, CM योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, UP में 50 जगहों पर विस्फोट की चेतावनी

यूपी के डायल-112 के वॉट्सऐप पर मेसेज करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगहों पर बम विस्फोट की धमकी दी गई है।

पहले भी मिल चुकी हैं योगी आदित्यनाथ पर हमले की धमकियां

पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा है, ”हम पूरे उत्तर प्रदेश में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी.” इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई है.

पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे से दो युवकों को मुख्यमंत्री को धमकी भेजने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी देने वाले युवक को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी कामरान अमीन खान (25) मुंबई के चुना भट्टी थानाक्षेत्र की न्यू महाडा कालोनी का रहने वाला था।

कालिदास मार्ग पर सीएम योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अलावा कई और मंत्रियों का सरकारी आवास है। पास में ही कई आईएएस अधिकारियों और विधायकों के भी सरकारी बंगले मौजूद हैं। ऐसे में धमकी मिलने के बाद पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। इस मामले पर उच्च अधिकारियों की बैठक चल रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी देने वाला कौन है और उसकी मंशा क्या है।

Threat Call To Explode 50 Building : सीएम के नाम धमकी भरा यह मैसेज 21 मई की रात 12:35 बजे यूपी पुलिस के 112 हेल्प डेस्क के वॉट्सएप नंबर पर आया था। संदेश भेजने वाले ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक विशेष समुदाय की जान का दुश्मन बताते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।