जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, बच्चे की भी मौत

0
103
Terrorist attack on CRPF jawans in Bijbehra of Kashmir, jawan martyred, minor killed.
Terrorist attack on CRPF jawans in Bijbehra of Kashmir, jawan martyred, minor killed.

Terrorist attack on CRPF jawans in Bijbehra of Kashmir, jawan martyred, minor killed. जम्मू कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेहड़ा में आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की, एक शहीद; एक बच्चे की भी जान गई.

  • पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर 12:10 बजे बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास हुई
  • हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद. हमले की चपेट में आए एक नाबालिग बच्चे की भी मौत हो गई। 
  • बच्चे की उम्र पांच से छह साल बताई जा रही है।
  • अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले को कितने आतंकियों ने अंजाम दिया
  • आतंकियों के हमले में घायल जवान और बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।
  • सुरक्षाबलों ने पूरे इलाकों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।