HomeShayariTanhai Shayari With Images

Tanhai Shayari With Images

Tanhai Shayari With Images.

जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

तेरे आने की खबर मुझे ये हवाएं देती हैं,
तेरे मिलने को मेरी हर साँस तरसती है,
तू कब आके मिलेगी अपने इस दीवाने से,
तुझसे मिलने को मेरी आवाज तरसती है।

Tanhai Shayari With Images
Tanhai Shayari With Images

tanhai shayari in hindi

तुमसे कुछ कहूँ तो कह न सकूँगा,
दूर तुमसे अब रह न सकूँगा,
अब नहीं आता तुम्हारे बिन दिल को चैन,
ये दूरी अब सह न सकूँगा।

 

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है,​
​जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है,
​​मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं ​​अना का कैदी,
​​मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है ।

tanhai shayari in hindi
tanhai shayari in hindi

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

 

Kabhi Socha Na Tha Tanhayion Ka Dard Yun Hoga,
Mere Dushaman Hi Mera Haal Mujhse Puchhte Hain.

कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते हैं।

tanhai shayari hindi
tanhai

करोगे याद एक दिन साथ बिताए ज़माने को
चले जाएंगे जिस दिन हम कभी वापिस न आने को
करेगा महफ़िल में ज़िकर हमारा कोई तो
चले जाओगे तन्हाई में आंसू वहाने को .

 

गुजर तो जाएगी तेरे बगैर भी लेकिन
बहुत उदास बहुत बे-क़रार गुजरेगी।

shayari on tanhai
shayari on tanhai

Ek Tere Na Hone Se Badal Jata Hai Sab Kuchh,
Kal Dhoop bhi Deewar Par Poori Nahi Utri.

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।

tanhai shayari wallpaper
tanhai  wallpaper

एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम।

 

Kya Karenge Mehfilon Mein Hum Bata,
Mera Dil Rehta Hai Kafilon Mein Akela.

क्या करेंगे महफिलों में हम बता,
मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला।

tanhai shayari images
tanhai images

सुनो मुझे हर पल तुम्हारी याद आती है ,
कभी साँसों के चलने पे , कभी दिल के मचलने पे ,
कभी आँखें छलकने पे कभी चाँद निकलने पे ,
कभी सूरज के ढलने पे कभी शब के अंधेरों में खो जाने पे
कभी दिन के सबेरों में कभी लोगों के मेले में ,कभी तनहा अकेले में

 

तुझ पे खुल जाती मेरे रूह की तन्हाई भी,

मेरी आँखों में कभी झांक के देखा होता

CHECK THIS ALSO:- Shikayat Shayari Hindi with images

tanhai wali shayari
tanhai wali shayari

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।

 

  • पत्थर की दुनिया जज्वात नहीं समझती,
    दिल में क्या है वो बात नहीं समझती ।तनहा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
    पर चाँद का दर्द वो रात नहीं समझती ।
shayari tanhai
shayari tanhai

रात के अँधेरे में सारा जहाँ सोता है
लेकिन किसी की याद में एक दिल रोता है
खुदा करे की किसी पर कोई फ़िदा न हो
अगर हो तो मौत से पहले जुदा न हो

tanhai ki shayari
tanhai ki shayari

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं।

tanhai ki shayari
tanhai ki shayari
Na meri koi manzil hai,
Na koi kinara,
Tanhai meri mehfil aur yaadein mera sahara,
Apno se bichhad ke humne,
kuchh yun waqt gujara,
Kabhi zindagi ko tarse,
kabhi maut ko pukara…
shayari on tanhai
shayari on tanhai

यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।

shayari on tanhai
shayari on tanhai

दूर जाकर भी हम दूर जा न सकेंगे
कितना रोएंगे हम बता न सकेंगे ,
ग़म इसका नहीं की आप मिल न सकोगे
दर्द इस बात का होगा की हम आपको भुला न सकेंगे

tanhai shayari wallpaper
tanhai wallpaper

Ye Bhi Shayad Zindagi Ki Ek Adaa Hai Dosto,
Jisko Koi Mil Gaya Woh Aur Tanha Ho Gaya.

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।

tanhai shayari wallpaper
tanhai shayari

उसके दिल में थोड़ी सी जगह माँगी थी
मुसाफिरों की तरह,
उसने तन्हाईयों का एक शहर
मेरे नाम कर दिया।

tanhai shayari images
tanhai images

In Behte Hue Aansuon Se Aqidat Hai Mujhe Bhi,
Unki Tarha Hi Khud Se Shikayat Hai Mujhe Bhi,
Wo Agar Nazuk Hain To Main Bhi Pathar Nahi,
Tanhai Mein Rone Ki Aadat Hai Mujhe Bhi

tanhai shayari images
tanhai shayari images

Door jakar bhi hum door jaa na sakenge,
Kitna royenge hum bata na sakenge,
Gham iska nahi ki aap mil na sakoge,
Dard is baat ka hoga ki hum aapko bhula na sakenge

tanhai shayari in hindi 140 words
tanhai shayari in hindi 140 words

Sahara Lena Hi Padta MujhKo Dariya Ka,
Main Ek Katra Hoon Tanha Toh Bah Nahi Sakta.

सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।

tanhai shayari in hindi 140 words
tanhai shayari in hindi 140 words

उस से बिछड़े तो मालूम हुआ
की मौत भी कोई चीज़ है फ़राज़
ज़िन्दगी वो थी ……….जो हम
उसकी महफ़िल में गुज़ार आए ।

tanhai wali shayari
tanhai wali shayari

“हुआ है तुझसे बिछडने के बाद ये मालूम…

कि,सिर्फ तू नहीं था….तेरे साथ मेरी एक पूरी दुनिया थी…।

tanhai wali shayari
tanhai wali shayari

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए।

main aur meri tanhai shayari
main aur meri tanhai shayari

Woh Har Baar Mujhe Chhod Ke Chale Jate Hain Tanha,
Main Mazboot Bahut Hoon Lekin Patthar Toh Nahi Hoon.

वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।

main aur meri tanhai shayari
main aur meri tanhai shayari

इस इश्क की परवाह में,
हम तन्हा हो गये ।

सही कहते थे लोग,
मोहब्बत अकेला कर जाती है ।

shayari tanhai
shayari tanhai

लाज़िम नहीं कि उसको भी मेरा ख्याल हो !
मेरा जो हाल है वही उसका भी वही हो !!

shayari tanhai
shayari tanhai

कितना अधूरा सा लगता है जब बादल हो बारिश न हो,
आँखें हो कोई ख्वाब न हो और अपना हो पर पास न हो।

dil ki tanhai shayari
dil ki tanhai shayari

Kuchh Kar Gujarne Ki Chaah Mein Kahan Kahan Se Gujre,
Akele Hi Najar Aaye Hum Jahan-Jahan Se Gujre.

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

dil ki tanhai shayari
dil ki tanhai shayari

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियो की आदत हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
अगर है… तो एक मोहब्बत,
जो इन तन्हाइयों से हो गई है ।

tanhai shayari in hindi font
tanhai shayari in hindi font

अब अपनी यादों की खुशबू भी
हम से छीन लोगे क्या ?

किताब-ए-दिल में अब ये
सूखा गुलाब तो रहने दो ।

tanhai shayari in hindi font
tanhai shayari in hindi font

मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ !
इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिए है !!

tanhai shayari in hindi font
tanhai shayari in hindi font

कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है,
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है,
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती,
तन्हाई में आँखों से रुक-रुक के बरसात होती है।

tanhai ki shayari
tanhai ki shayari

Jab Se Dekha Hai Chand Ko Tanha,
Tum Se Bhi Koi Shikayat Na Rahi.

जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही।

tanhai ki shayari
tanhai ki shayari

अजब से वो दिन थे अजब सी वो रातें,
तन्हाई में तन्हाई से तन्हाई की बातें।

tanhai shayari 2 lines
tanhai shayari 2 lines

कांटो सी दिल में चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हमको जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।

tanhai shayari 2 lines
tanhai shayari 2 lines

अपनी तन्हाई में खलल यूँ डालूँ सारी रात…
खुद ही दर पे दस्तक दूँ और खुद ही पूछूं कौन?

dard e tanhai shayari
dard e tanhai shayari

किसी को प्यार की सच्चाई मार डालेगी,
किसी को दर्द की गहराई मार डालेगी,
मोहब्बत में बिछड़ के कोई जी नहीं सकता,
और बच गया तो उसे तन्हाई मार डालेगी।

dard e tanhai shayari
dard e tanhai shayari

Main Hoon Dil Hai Tanhai Hai,
Tum Bhi Jo Hote Toh Achcha Hota.
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।

tanhai shayari image
tanhai shayari image

इस तन्हाई का हम पे बड़ा एहसान है साहब !
न देती ये साथ अपना तो जाने हम किधर जाते !!

tanhai shayari image
tanhai shayari image

शाम-ए तन्हाई में इजाफा बेचैनी,

एक तेरा ख्याल न जाना एक दूसरा तेरा जवाब न आना

tanhai shayari hindi sms
tanhai shayari hindi sms

Bahut Socha Bahut Samjha
Bahut Hi Der Tak Parkha,
Ki Tanha Ho Ke Jee Lena
Mohabbat Se To Behtar Hai.

बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है।

tanhai shayari hindi sms
tanhai shayari hindi sms

चाँदनी बन के बरसने लगती हैं
तेरी यादें मुझ पर,
बड़ा ही दिलकश मेरी
तनहाइयों का मंज़र होता है।

tanhai bhari shayari
tanhai bhari shayari

Kahne Lagi Hai Ab Toh Meri Tanhai Bhi MujhSe,
MujhSe Kar Lo Mohabbat Main Toh Bewafa Bhi Nahin.

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।

tanhai bhari shayari
tanhai bhari shayari

जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की,बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की,बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है,पर जहाँ से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की।

shayari on tanhai
shayari on tanhai

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से,
मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हम से,
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से…।

shayari on tanhai
shayari on tanhai

ये शाम बहुत तनहा है मिलने की भी तलब है,
पर दिल की सदाओं में वो ताकत ही कहाँ है,
कोशिश भी बहुत की और भरोसा भी बहुत था,
मिल जायें बिछड़ कर वो किस्मत की कहाँ है।

tanhai shayari wallpaper
tanhai shayari wallpaper

Aihtiyatan Dekhta Chal Apne Saaye Ki Taraf,
Iss Tarah Shayad Tujhe Ehsaas-e-Tanhai Na Ho.

एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,
इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो।

tanhai shayari wallpaper
tanhai shayari wallpaper

​​​​दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला,
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला,
तेरे होते हुए आ जाती थी दुनिया सारी,
आज तनहा हूँ तो कोई नहीं आने वाला।

dard e tanhai shayari hindi
dard e tanhai shayari hindi

कुछ लोग मेरे शहर में खुशबु की तरह हैं
महसूस तो होते हैं दिखाई नहीं देते…।

dard e tanhai shayari hindi
dard e tanhai shayari hindi

इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़ !
की दर्द में तन्हाई नहीं होती.तन्हाई में दर्द होता है !!

dard e tanhai shayari hindi
dard shayari hindi

Kudrat Ke Inn Haseen Najaaron Ka Hum Kya Karein,
Tum Saath Nahi Toh Inn Chaand Sitaron Ka Kya Karein.

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें।

tanhai shayari with images
tanhai shayari with images

कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है,
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है,
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती,
तन्हाई में आँखों से रुक-रुक के बरसात होती है।

tanhai shayari with images
tanhai with images

Kitna Bhi Duniya Ke Liye Hans Ke Jee Lein Hum,
Rula Deti Hai Fir Bhi Kisi Ki Kami Kabhi Kabhi.

कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी।

  • हम मिले भी तो क्या मिले
    वही दूरियाँ वही फ़ासले,
    न कभी हमारे कदम बढ़े
    न कभी तुम्हारी झिझक गई।
  • Tanhai Rahi Saath Ta-Zindagi Mere,
    Shikwa Nahi Ke Koi Saath Na Raha.
    तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
    शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा।
  • ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में…
    वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है ।
  • यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
    आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
    आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
    इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।
  • तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
    दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
    आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
    दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा।
  • तलब ऐसी कि बसा ले
    उसे साँसो में हम ।
    और…
    किस्मत ऐसी कि
    दीदार के भी मोहताज है ।
  • माना कि आज उसका मुझसे कोई वास्ता नहीं रहा,
    मगर आज भी उसके हिस्से का वक्त तन्हा गुजरता है।
  • और क्या लिखूं… अपनी जिन्दगी के बारे में,
    जो जिन्दगी हुआ करते थे वो ही बिछड़ गये।
  • तेरी यादों से घिरी है मेरी तनहाईयाँ,मेरे साथ होती है तेरी परछाईयाँ,नहीं गुजरता इक पल भी तेरे बिन,पल पल याद आती है तेरी नादानीयाँ..
  • Usey Pana Usey Khona Usi Ke Hijr Mein Rona,
    Yahi Gar Ishq Hai To Hum Tanha Hi Achchhe Hain.
    उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
    यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
  • तेरे बिना ये कैसे गुजरेंगी मेरी रातें,
    तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
    बहुत लम्बी हैं ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
    करवट बदल-बदल के कटेंगी ये रातें।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes